ऑनलाइन गेमिंग बिल के कारण रियल-मनी गेमिंग कारोबार को बंद कर सकती है ड्रीम11: रिपोर्ट्स
रिपोर्ट्स के अनुसार, संसद में ऑनलाइन गेमिंग बिल के पारित होने के बीच ड्रीम11 ने अपने मुख्य रियल-मनी गेमिंग बिज़नेस को बंद करने का फैसला किया है जो फिलहाल इसके रेवेन्यू में दो-तिहाई का योगदान देता है। बकौल रिपोर्ट्स, कंपनी अपना ध्यान फैनकोड व स्पोर्ट्ज़ ड्रिप जैसे प्लैटफॉर्म्स में लगाने की योजना बना रही है जिनमें रियल-मनी शामिल नहीं होती।