ऑस्ट्रेलिया का आर्यस रॉक दिनभर में कई बार 'गिरगिट की तरह' बदलता है रंग
ऑस्ट्रेलिया की उलुरु पहाड़ी (आर्यस रॉक) दिनभर में कई बार 'गिरगिट की तरह' रंग बदलती है। सूर्योदय के समय पहाड़ी सुनहरे, दिन में लाल-नारंगी व सूर्यास्त के समय गहरे लाल या बैंगनी रंग की हो जाती है। इसकी संरचना विशेष तरह की है और सूर्य की किरणों के बदलते कोण और मौसम में बदलाव के कारण इसका रंग बदलता है।