ओडिशा के चांदीपुर में ही क्यों टेस्ट होती है भारत की हर मिसाइल?
चांदीपुर (ओडिशा) में भारत की लगभग सभी मिसाइलों का परीक्षण किया जाता है। दरअसल, चांदीपुर बंगाल की खाड़ी के पास मौजूद है और यहां से मिसाइलों का परीक्षण सीधे समुद्र के ऊपर किया जाता है। इससे आबादी वाले क्षेत्रों को कोई खतरा नहीं होता और मिसाइल के ट्रेक्जेक्टरी को ट्रैक करने के लिए विशाल और खाली क्षेत्र मिल जाता है।