महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों को होता है जल्दी प्यार, अध्ययन में सामने आई वजह
ऑस्ट्रेलियन नैशनल यूनिवर्सिटी के अध्ययन के मुताबिक, औरतों की अपेक्षा पुरुष औसतन 1-महीने पहले प्यार में पड़ जाते हैं। प्रमुख लेखक एडम बोड ने कहा, "यह इसलिए है क्योंकि पुरुषों से आमतौर पर अपेक्षा की जाती है...कि वे साथी को पाने के लिए अधिक प्रतिबद्धता दिखाएं।" बकौल स्टडी, पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं अपने लव्ड-वंस के बारे में अधिक सोचती हैं।