कुणाल कामरा का नया वीडियो आया सामने, वित्त मंत्री पर कहा- लूटने कमाई साड़ी वाली दीदी आई
कॉमेडियन कुणाल कामरा का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लेकर टिप्पणी की है। वीडियो में कामरा ने गाना गाते हुए कहा, "देश में इतनी महंगाई सरकार के साथ है आई...लोगों की लूटने कमाई साड़ी वाली दीदी आई।" कामरा ने आगे गाकर कहा, "सैलरी चुराने ये है आई...कहते हैं इसको निर्मला ताई।"