कितनी है रॉबिन उथप्पा की नेटवर्थ और क्या हैं उनकी कमाई के प्रमुख स्रोत?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अपनी एक कंपनी के कर्मचारियों के पीएफ का घोटाला करने को लेकर गिरफ्तारी वॉरंट जारी हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उथप्पा की नेटवर्थ $13 मिलियन (लगभग ₹110 करोड़) है। उथप्पा की कमाई के प्रमुख स्रोत क्रिकेट खेलने व कमेंट्री, ब्रैंड एंडोर्समेंट, सोशल मीडिया और प्रॉपर्टी इंवेस्टमेंट व फाइनेंशियल वेंचर में निवेश है।