कितनी है शीर्ष आध्यात्मिक गुरुओं व कथावाचकों की संपत्ति?
एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वयंभू धर्मगुरु नित्यानंद के पास करीब ₹10,000 करोड़ की संपत्ति है। बकौल रिपोर्ट, आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर के पास लगभग ₹1000 करोड़, कथावाचक मोरारी बापू के पास लगभग ₹550 करोड़, आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव (सदगुरु) के पास करीब ₹415 करोड़ और कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के पास लगभग ₹19.5 करोड़ की नेटवर्थ है।