कौन हैं शाहरुख खान? आने वाली पीढ़ी सब भूल जाएगी: विवेक ओबेरॉय
ऐक्टर विवेक ओबेरॉय ने फिल्म 'मस्ती 4' के प्रमोशन के बीच अभिनेता शाहरुख खान को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि 1960 में कौनसी फिल्म आई किसने उसमें काम किया था आज उनके बारे में कोई नहीं जानता, किसी को फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, "आप इतिहास में धकेल दिए जाते हैं, 2050 में लोग बोलेंगे कौन शाहरुख खान?"