कौन है हंगरी की महिला बारबरा जबारिका जिसने मेहुल चोकसी को 'हनी ट्रैप' में फंसाया था?
2021 में डोमिनिका में अवैध प्रवेश को लेकर पकड़े गए भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी ने तब हंगरी की महिला बारबरा जबारिका पर उसे हनी ट्रैप में फंसाने का आरोप लगाया था। बारबरा लिंक्डइन पर खुद को बुल्गारिया की 'प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट एजेंट' और 'अनुभवी सेल्स नेगोशिएटर' बताती हैं जिन्हें डायरेक्ट सेल्स और रियल एस्टेट इंडस्ट्री में काम करने का अनुभव है।