किम जोंग-उन की बहन ने अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया को धमकी क्यों दी?
उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन की बहन किम यो जोंग ने अमेरिका, जापान और साउथ कोरिया के संयुक्त सैन्य ऑपरेशन की कड़ी निंदा की है। किम यो जोंग ने इन देशों को धमकी देते हुए कहा कि अगर सैन्य अभ्यास करना है तो करो लेकिन कोई भी गलती हुई तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।