क्यों आती है फोन में ओवरहीटिंग की समस्या?
कई बार अलग-अलग तरह के ऐप चलाने और क‍िसी दूसरे फोन के चार्जर से फोन चार्ज करने से फोन में ओवरही‍ट‍िंग की समस्या आ सकती है। इसके अलावा धूप में फोन जल्दी गर्म हो जाते हैं। वीडियो स्ट्रीम करना या लंबे समय तक गेम खेलना, हानिकारक सॉफ्टवेयर और फोन में अधिक ब्राइटनेस रखने से भी यह गर्म हो सकता है।