घोड़े और गधी के मेल से पैदा होने वाले खच्चर में 63 क्रोमोसोम होते हैं जबकि घोड़े में 64 और गधी में 62 होते हैं। जब बच्चा पैदा करने का समय आता है तो नर-मादा के गुणसूत्र आपस में जोड़े बनाते हैं। खच्चर के केस में एक गुणसूत्र हमेशा अकेला रह जाता है जिसके कारण वह बांझ रह जाता है।