क्या US के उप-राष्ट्रपति वेंस की हिंदू पत्नी अपनाएंगी ईसाई धर्म? विवाद पर आया स्पष्टीकरण
अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपनी हिंदू पत्नी ऊषा के ईसाई धर्म अपनाने की उम्मीद जताए जाने को लेकर विवाद के बाद कहा है कि उनकी पत्नी की धर्म बदलने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा, "इंटरफेथ मैरिज में कई लोगों की तरह मैं भी चाहता हूं कि वह एक दिन चीज़ों को वैसे ही देखें...जैसे मैं देखता हूं।"