क्या आपके Wi-Fi की रेंज है कम, जानें घर में रखे किन सामानों को हटाकर बढ़ा सकते हैं रेंज?
वाई-फाई रेंज घर या किसी भी स्पेस में रखीं कुछ चीज़ों के कारण कम हो सकती है। इनमें बड़े मिरर्स/मेटल ऑब्जेक्ट्स शामिल हैं जो सिग्नल को रिफ्लेक्ट कर रेंज घटा सकते हैं। इसके अलावा ब्लूटूथ डिवाइसेस (कीबोर्ड/माउस/स्पीकर) भी 2.4GHz राउटर के सिग्नल में इंटरफेरेंस कर सकते हैं। बड़े फर्नीचर के पास राउटर रखने से भी स्पीड धीमी पड़ सकती है।