क्या आपको भी RBI के नाम से आया फर्ज़ी वॉइसमेल? सावधान! सरकार ने किया सतर्क
पीआईबी फैक्ट चेक ने लोगों को आरबीआई के नाम से भेजे जा रहे फर्ज़ी वॉइसमेल को लेकर से सतर्क रहने की अपील की है। दरअसल, वॉइसमेल में दावा किया जाता है कि आपका क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी वाली गतिविधियों में शामिल है और इसलिए आपका बैंक अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। बकौल पीआईबी, ऐसे फर्ज़ी वॉइसमेल पर भरोसा ना करें।