क्या ट्रेनों में भी तय लिमिट से अधिक सामान ले जाने पर लगेगा जुर्माना? सरकार ने किया साफ
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विमानों की तरह ट्रेनों में भी तय लिमिट से ज़्यादा सामान ले जाने पर जुर्माना लगाए जाने वाली खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "किसी ने एकदम फर्ज़ी खबर चला दी...ऐसा कुछ नहीं है…दशकों से एक नियम है कि कितना वज़न ले जाया जा सकता है…लेकिन उसे लेकर अधिक किराया नहीं लिया जाता है।"