क्या हैं अमेरिका के राष्ट्रपति भवन वाइट हाउस की खासियतें?
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के आधिकारिक आवास वाइट हाउस में 132 कमरे, 35 बाथरूम, 412 दरवाज़े, 147 खिड़कियां, 28 फायरप्लेस, 8 सीढ़ियां व 3 लिफ्ट हैं। 6 मंज़िला आवास के किचन में एक बार में 140 लोगों को रात्रिभोज व 1,000 से अधिक लोगों को ऐपेटाइज़र परोसा जा सकता है। इसमें एक टेनिस कोर्ट, जॉगिंग ट्रैक व स्विमिंग पूल है।