क्या है 'ग्रैंडफादर पैराडॉक्स' जिसके चलते टाइम ट्रैवल करना है असंभव?
1943 में फ्रांसीसी पत्रकार रेने बारजावेल द्वारा लोकप्रिय बनाया गया 'ग्रैंडफादर पैराडॉक्स' एक पहेली है जो टाइम ट्रैवल को असंभव बताती है। इसके मुताबिक, अगर कोई शख्स अपने माता-पिता के जन्म से पहले टाइम ट्रैवल कर अपने दादा-नाना को मार देता है तो उसके माता-पिता पैदा नहीं होंगे इसलिए वह भी पैदा नहीं होगा और दादा-नाना को नहीं मार सकेगा।