क्या हैं जापान की ‘मनहूस प्रॉपर्टी’ जिनकी संपत्तियों की बढ़ती कीमतों के बीच बढ़ी है मांग
जापान में 'जिको बुकेन' या 'मनहूस प्रॉपर्टी' उन मकानों को कहा जाता है जहां कभी आत्महत्या, हत्या या ‘सामाजिक रूप से अलग-थलग’ मौत हुई हो। अमूमन जापानी ऐसी संपत्तियों से बचते हैं लेकिन हाल में जापान में प्रॉपर्टी की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच इन मकानों की मांग निवेशकों और सस्ते सौदे की तलाश करने वालों के बीच बढ़ी है।