क्या है 10-5-5 वर्क कल्चर जिसे लोग नारायण मूर्ति के '9-9-6' वर्क कल्चर का विकल्प कह रहे हैं?
इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने हाल ही में भारतीय युवाओं से 9-9-6 वर्क कल्चर अपनाने को कहा। उनके इस बयान की आलोचना करते हुए एक सोशल मीडिया यूज़र ने भारतीयों से 10-5-5 वर्क कल्चर फॉलो करने का आह्वान किया। 10-5-5 वर्क कल्चर का मतलब है सप्ताह में 5 दिन, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक काम करना।