क्या है Cloudflare जिसके कारण दुनिया भर में आंशिक रूप से डाउन हुआ इंटरनेट?
Cloudflare की तकनीकी खराबी से वैश्विक स्तर पर कई वेबसाइट्स की सेवाएं बाधित हुईं। कंटेंट डिलीवरी व सुरक्षा प्रदान करने वाला यह प्लेटफॉर्म ट्रैफिक बढ़ने या साइबर हमलों के दौरान वेबसाइट्स को सुरक्षित रखता है। यूज़र और सर्वर के बीच अपने सिस्टम लगाकर यह सर्वर लोड कम करता है। आउटेज से X, ChatGPT, Spotify समेत कई प्रमुख वेबसाइट्स प्रभावित हुईं।