क्या है PACL चिटफंड जिसको लेकर खाचरियावास के ठिकानों पर रेड मार रही है ईडी?
पर्ल एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) 1982 में शुरू की गई थी जिसे 2015 में ज़्यादा रिटर्न्स का झांसा देकर 5.5 करोड़ लोगों से करीब ₹50,000 करोड़ की ठगी करने के मामले में बैन कर दिया गया था। पीएसीएल घोटाले में 70 लाख एजेंट शामिल थे और इसमें प्रताप सिंह खाचरियावास समेत कई नेताओं व सरकारी कर्मचारियों पर आरोप लगे हैं।