पोइला बैसाख (पोइला बोईशाख) हर साल 14 या 15 अप्रैल को मनाया जाता है जिसे बंगाली नववर्ष कहते हैं। पोइला बैसाख के दिन को बंगाली समुदाय के लोग शुभ मानते हैं इसलिए इस दिन शादी-विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन या खरीदारी करते हैं। नववर्ष के पहले दिन लोग गायों को नहलाकर तिलक लगाते हैं और उन्हें भोग चढ़ाते हैं।