क्या है पेनाइल ऑसिफिकेशन जिसके चलते पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में बनने लगती है हड्डी?
दुर्लभ कंडीशन पेनाइल ऑसिफिकेशन में पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में हड्डी बनने लगती है। इसमें अंग के सॉफ्ट टिश्यू में कैल्शियम सॉल्ट जमा होने से अतिरिक्त हड्डी निकलने लगती है। दुनियाभर में इसके अबतक 40 मामले सामने आए हैं। चिकित्सकों की रिपोर्ट के अनुसार, शॉक-वेव थेरेपी के अंतर्गत सोनिक पल्स और साउंड वेव्स से अतिरिक्त हड्डी को हटाया जाता है।