क्या है ब्लूम स्क्रॉलिंग जो डूम स्क्रॉलिंग का है ऐंटीडोट?
ब्लूम स्क्रॉलिंग एक नया ट्रेंड है जिसमें लोग डूम स्क्रॉलिंग की नकारात्मकता से बचने के लिए सोशल मीडिया पर सिर्फ पॉज़िटिव, प्रेरणादायक और खुश करने वाला कंटेंट देखते हैं। बकौल विशेषज्ञ, यह मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और तनाव घटाने में मदद करता है। ब्लूम स्क्रॉलिंग में आपको सिर्फ वही चीज़ दिखती है जिसे आप देखना चाहते हैं।