कारें नहीं, भारत की रेडी-टू-ईट करी है जापान में सुज़ुकी की बेस्टसेलर
मारुति सुज़ुकी की मूल कंपनी सुज़ुकी मोटर ने रेडी-टू-ईट भारतीय वेज करी के साथ जापानी किचन मार्केट में कदम रखा है। कंपनी ने 'सुज़ुकी कैफेटेरिया इंडियन वेजिटेरियन करी' नामक ये प्रोडक्ट्स जून 2025 में लॉन्च किया था और 4-महीनों में इसके 1,00,000+ पैकेट बिक चुके हैं। इसकी शुरुआत सुज़ुकी के एक कैफेटेरिया से हुई जहां 200 भारतीय इंजीनियर कार्यरत हैं।