कार की बैक सीट पर बैठे-बैठे 16 वर्षीय लड़की ने दिया बच्चे को जन्म, गर्भावस्था से थी अनजान
'न्यूज़ 18' के अनुसार, यूरोपियन मूल की एक महिला ने बताया है कि उसकी 16-वर्षीय बेटी ने कार की बैक सीट पर बैठे-बैठे एक बच्चे को जन्म दे दिया जबकि उसे गर्भवती होने की कोई जानकारी नहीं थी। बकौल रिपोर्ट, महिला अपनी बेटी के चिड़चिड़ेपन, पेट/वज़न बढ़ने को किशोरावस्था के बदलाव समझ रही थी। डॉक्टर्स ने इसे 'क्रिप्टिक प्रेग्नेंसी' बताया।