क्रिकेट, हॉकी और बैडमिंटन को CWG 2026 से क्यों हटाया गया?
ग्लासगो (स्कॉटलैंड) में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स-2026 से क्रिकेट, हॉकी और बैडमिंटन समेत कई खेलों को हटा दिया गया है। खर्च और संसाधनों को ध्यान में रखते हुए इवेंट के मल्टी-स्पोर्ट अनुभव को संतुलित करने के लिए ऐसा किया गया है। कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन की सीईओ केटी सैडलेयर ने कहा, "इसका उद्देश्य लागत और कार्बन फुटप्रिंट को कम करना है।"