कारोबारी अभिषेक लोढ़ा ने अपने भाई की कंपनी के साथ चल रहे ट्रेडमार्क विवाद को सुलझाया
मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रमख अभिषेक लोढ़ा ने अपने छोटे भाई अभिनंदन लोढ़ा की कंपनी 'हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा' (एचओएबीएल) के साथ चल रहे ट्रेडमार्क व ब्रैंड विवाद को सुलझा लिया है। समझौते के अनुसार, मैक्रोटेक डेवलपर्स के पास 'लोढ़ा' और 'लोढ़ा ग्रुप' ब्रैंड के एक्सक्लूसिव ओनरशिप और इस्तेमाल के अधिकार होंगे। वहीं, अभिनंदन लोढ़ा 'एचओएबीएल' ब्रैंड नेम का इस्तेमाल करेंगे।