केरल में दुल्हन के पिता ने अपनाया शादी में शगुन लेने का डिजिटल ट्रेंड, शर्ट पर चिपकाया QR कोड
केरल में हाल ही में हुई एक शादी में दुल्हन के पिता ने अपनी शर्ट पर क्यूआर कोड लगाकर मेहमानों से नकद लिफाफों के बजाय डिजिटल शगुन लिया जिसका वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वह मेहमानों का स्वागत करते नज़र आ रहे हैं और मेहमान क्यूआर कोड स्कैन कर शगुन की राशि सीधे उनके अकाउंट में भेज रहे हैं।