क्लाउड सीडिंग किन देशों में रही है सफल और किन देशों में असफल?
अमेरिका, चीन, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और कई यूरोपीय देशों ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए क्लाउड सीडिंग का प्रयास कर चुके हैं। यूएई को इसके सबसे सफल उदाहरणों में गिना जाता है। इज़रायल यह प्रयोग करने वाला शुरुआती देश था लेकिन 2021 में उसे अपना कार्यक्रम बंद कर दिया। दक्षिण अफ्रीका व मैनलेंड ऑस्ट्रेलिया को इसमें सीमित सफलता मिली थी।