कॉलेज इंटर्न ने ठुकराया ₹10,000 का स्टाइपेंड, यूज़र ने कहा- देश से ज़मींदारी नहीं जाएगी
इंटेंट के फाउंडर विनायक सरावगी ने ₹10,000/महीने का स्टाइपेंड ठुकराने वाले टियर-1 कॉलेज के इंटर्न के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट X पर शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "मुझे लगा ये मानसिकता खत्म हो रही है।" पोस्ट को लेकर ऑनलाइन बहस छिड़ गई और सरावगी की आलोचना करते हुए एक यूज़र ने कहा, "ज़मींदारी नहीं जाएगी...इस देश से।"