कैसे और कहां से देखा जा सकेगा 7 ग्रहों के एक सीध में दिखने का बेहतर नज़ारा?
21 जनवरी से एक महीने तक सोलर सिस्टम के 7 ग्रह एक सीध में आएंगे जिन्हें देखने के लिए शहर की रोशनी से दूर किसी खुले या पहाड़ी इलाके पर जा सकते हैं। मौसम साफ रहे तो नेपच्यून और यूरेनस को छोड़कर अधिकांश ग्रह नग्न आंखों से दिख सकेंगे। नेपच्यून और यूरेनस को दूरबीन-टेलीस्कोप से देखा जा सकता है।