कैसे पता लगाएं सेकेंड हैंड फोन चोरी का तो नहीं? यह तरीका आएगा काम
सेकेंड हैंड फोन खरीदने पर अगर चोरी का फोन पाया जाए तो ग्राहक कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं। खरीदने से पहले फोन का IMEI नंबर चेक करना जरूरी है। इसके बाद यूज़र्स मेसेज ऐप में KYM <IMEI नंबर> टाइप कर 14422 पर भेजें। जवाब में अगर फोन ब्लैकलिस्टेड बताया जाता है तो वह चोरी का फोन हो सकता है।