किसी बिज़नेस में क्या होता है ब्रेक-इवन पॉइंट?
किसी बिज़नेस के खर्च और आय बराबर होने की स्थिति को ब्रेक-ईवन पॉइंट कहते हैं। इन्वेस्टोपीडिया के अनुसार, ब्रेक-ईवन पॉइंट तब आता है जब किसी बिज़नेस को न कोई नुकसान होता है और न ही कोई फायदा। वहीं, निवेश में ब्रेक-ईवन तब आता है जब किसी असेट का मूल्य उसके खरीदी गई कीमत और संबंधित लागतों के बराबर होता है।