कैसे वॉट्सऐप के 350 करोड़ यूज़र्स के फोन नंबर हुए उजागर?
वियना के रिसर्चरों ने पाया कि वॉट्सऐप के सिस्टम में 'Contact Discovery Flaw' नामक खामी थी। इसके कारण किसी भी नंबर को चेक करके पता चल जाता है कि वह वॉट्सऐप पर ऐक्टिव है या नहीं। शोधकर्ताओं ने इसका फायदा उठाकर हर घंटे 10 करोड़ फोन नंबर चेक किए जिससे 350 करोड़ यूज़र्स के फोन नंबर उजागर हो गए।