कनाडाई PM कार्नी के 'पाम संडे' की जगह बैसाखी पर्व में शामिल होने पर छिड़ा विवाद
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने रविवार को ओटावा सिख सोसाइटी गुरुद्वारे में बैसाखी समारोह में शिरकत की और लंगर हॉल में भोजन परोसा। हालांकि, कनाडा में उनके इस कदम की आलोचना हुई है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि कार्नी ने सिख तुष्टिकरण के लिए 'पाम संडे' की जगह बैसाखी पर्व को प्राथमिकता दी।