कब और कहां खोला गया था भारत का पहला पेट्रोल पंप?
भारत का पहला पेट्रोल पंप 1928 में मुंबई के हुगेस रोड (अब ऐनी बेसेंट रोड) पर खोला गया था जिसे बर्मा शैल (बाद में भारत पेट्रोलियम) ने चालू किया था। कोई रिफाइनरी ना होने के कारण पेट्रोल विदेश से आता था और इसे ट्रकों/बैलगाड़ियों से पंप तक पहुंचाया जाता था। तब पेट्रोल की कीमत 1 से 2 आना/लीटर थी।