करोड़पति महिला ने न्यूज़ीलैंड में अपने रोके में पहनी नकली ज्वेलरी, $5,000 में निपटाया फंक्शन
न्यूज़ीलैंड में काम करने वालीं भारतीय मूल की इन्वेस्टर व करोड़पति सिमरन कौर ने बताया है कि कैसे उन्होंने सिर्फ $5,000 (करीब ₹4.28 लाख) में अपनी रोका सेरेमनी निपटा दी। बकौल सिमरन, फंक्शन में उनकी ज्वेलरी नकली थी जिसपर उन्होंने सिर्फ ₹3,344 खर्च किए। इसके अलावा उन्होंने मेकअप पर ₹34,300, ड्रेस पर ₹25,724, मेहंदी पर ₹3,430 आदि खर्च किए।