खूबसूरत रत्न जैसी दिखती हैं इन 5 कीड़े व मकौड़ों की प्रजाति
कुछ कीड़े-मकौड़े अपने अनोखे रंग के कारण कीमती रत्नों जैसे दिखते हैं। गर्म इलाकों में पाया जाने वाला गोल्डन टॉरटॉइज़ बीटल कीड़ा सुनहरे रंग के कारण सोने जैसा दिखता है। दक्षिण और मध्य अमेरिका में पाए जाने वाले कुक्कू वास्प की नीले रंग की चमकदार पीठ होती है। ब्लू ड्रैगनफ्लाई, ब्लू मिल्कवीड बीटल और ऑर्किड बी भी आकर्षक लगते हैं।