गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका ने किया निष्कासित, लाया जा रहा भारत
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड के कथित साज़िशकर्ता अनमोल बिश्नोई को अमेरिका ने मंगलवार को निष्कासित कर दिया। वह जल्द ही भारत पहुंच सकता है। गौरतलब है कि अक्टूबर 2024 में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पिछले साल अनमोल को अमेरिकी अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था।