गूगल-एमेज़ॉन के इंटरव्यू में नकल करने में लोगों की मदद के लिए 21 वर्षीय छात्र ने बनाया टूल
कोलंबिया यूनिवर्सिटी के 21-वर्षीय छात्र व कोडर चुनगिन 'रॉय' ली ने ऐसा एआई टूल बनाया है जिसकी मदद से सॉफ्टवेयर इंजीनियर गूगल, एमेज़ॉन और मेटा जैसी कंपनियों के इंटरव्यू में नकल कर सकते हैं। उनका स्टार्टअप 'इंटरव्यू कोडर' रिमोट इंटरव्यू के दौरान इस टूल से कोड जनरेट करता है। दावा है कि इस टूल को पकड़ा नहीं जा सकता।