गुजरात में ऑटो खड़ा करने को लेकर हुई बहस के बाद चालक ने महिला होमगार्ड पर फेंका तेज़ाब
गांधीनगर (गुजरात) में बहस के बाद एक ऑटो रिक्शा चालक द्वारा ड्यूटी पर तैनात महिला होमगार्ड पर तेज़ाब फेंके जाने का मामला सामने आया है। झुलसी महिला होमगार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी रवि तेजा वासमसेट्टी ने बताया कि गलत तरीके से ऑटो रिक्शा खड़ा करने को लेकर चालक को होमगार्ड ने डांटा था।