ग्रोक ऐप में जल्द आएगा टेक्स्ट से वीडियो बनाने वाला AI फीचर, मस्क ने किया कन्फर्म
ग्रोक में जल्द ही टेक्स्ट-टू-वीडियो जनरेशन फीचर आने वाला है जिसके ज़रिए यूज़र्स सिर्फ टेक्स्ट कमांड देकर वीडियो बना सकेंगे। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने खुद यह जानकारी साझा की है। बकौल रिपोर्ट्स, यह सुविधा अक्टूबर से शुरू होगी और शुरुआत में सिर्फ सुपर ग्रोक सब्सक्राइबर्स को उपलब्ध होगी। इसके लिए यूज़र्स को ग्रोक को डाउनलोड करना होगा।