गर्मी में वन्यजीवों की मदद के लिए बाड़मेर की महिलाओं की अनोखी पहल, भरे कई जल कुंड
बाड़मेर में 'ग्रीन डेज़र्ट' संस्थान की महिमा मंडल की महिलाएं अपने घरों से सिर पर पानी की गागर से वन्यजीवों और पक्षियों के लिए कई जल कुंड भर रही हैं जिससे गर्मी में पशु-पक्षियों को पानी की कमी न हो। दरअसल, इस साल मार्च के महीने में ही बाड़मेर समेत कई इलाकों का तापमान 40°C के पार पहुंच गया है।