गलत ट्रैक पर चली गई वंदे भारत, 900KM की जगह 1400KM चली; एक गलती से 'बन गया रिकॉर्ड'
साबरमती-गुरुग्राम के बीच चली स्पेशल वंदे भारत ट्रेन (09401) ने हाल ही में एक इतिहास रच दिया। एक बड़ी ऑपरेशनल चूक के कारण ट्रेन ने 898 किलोमीटर की निर्धारित दूरी को 15 घंटे में तय करने के बजाय करीब 1400 किमी की लंबी यात्रा 28 घंटे में पूरी की। यह किसी भी प्रीमियम ट्रेन की सबसे लंबी यात्रा रही।