घायल दंपति को स्ट्रेचर पर छोड़कर खुद ICU में भर्ती हो गई थी BMW हादसे की आरोपी गगनप्रीत: वकील
दिल्ली में वित्त मंत्रालय के अफसर नवजोत सिंह की मौत मामले में पीड़ितों के वकील ने कोर्ट में दावा किया है कि बीएमडब्ल्यू चलाने वाली आरोपी गगनप्रीत अस्पताल में घायल दंपति को स्ट्रेचर पर छोड़कर खुद आईसीयू में भर्ती हो गई थी। वहीं, वकील ने पूछा कि गगनप्रीत ने 5 घंटे तक पुलिस को क्यों कॉल नहीं किया?