चैट पर 3 शब्द लिखकर शख्स ने दिया इस्तीफा, माफी मांगता रहा बॉस; स्क्रीनशॉट हुआ वायरल
एक शख्स ने वॉट्सऐप पर 3 शब्द लिखकर इस्तीफा दे दिया जिसका स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। चैट में बॉस के 'कल के लिए सॉरी' और 'शाम हो गई भाई कहां हो' मेसेज करने पर शख्स ने लिखा, "मेरा हो गया...इस्तीफा मेल कर रहा हूं आपको।" बॉस के 'क्या बात कर सकते हैं?' मेसेज पर शख्स ने कहा, "नहीं चाहता।"