चीन ने बनाया डीप-सी केबल कटर, अब पूरी दुनिया का इंटरनेट कनेक्शन काट सकता है चीन
चीन के साइंटिफिक रिसर्च और लैबोरेटरी ऑफ डीप-सी मैन्ड व्हीकल्स ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है जो समुद्र के नीचे के सबसे मज़बूत संचार और पावर केबल्स को काट सकता है। इससे पूरी दुनिया के इंटरनेट को प्रभावित किया जा सकता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह केबल कटर खास तौर पर समुद्र तल खनन के लिए डिज़ाइन किया गया है।