चीन में डॉक्टरों ने पहली बार की मरीज़ों की सैटेलाइट आधारित रोबोटिक सर्जरी
चीन में डॉक्टरों की टीम ने 2 मरीज़ों की सफलतापूर्वक सैटेलाइट-आधारित रोबोटिक सर्जरी की है। इसके लिए टीम ने Apstar-6D सैटेलाइट का उपयोग करके एक क्रॉस-रीजनल लिंक स्थापित किया। रिपोर्ट के अनुसार, यह तकनीक 5जी के ज़रिए एक एकल सर्जिकल रोबोट की सर्विस रेडियस को 5,000 किलोमीटर से बढ़ाकर 1,50,000 किलोमीटर तक कर देती है।